थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा फिरोजाबाद के टॉप टेन सक्रिय अपराधी मुखिया पुत्र लायक सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Gargachary Times 29 September 2025, 20:34 110 views
Firozabad News
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा फिरोजाबाद के टॉप टेन सक्रिय अपराधी  मुखिया पुत्र लायक सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में मु0अ0स0 537/2025 धारा109(1)/352/317(2)/317(5) बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 28-09-2025 को थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा सूरजपुर दुगमई नहर के पास चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान नगला खंगर की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसपर एक व्यक्ति सवार था जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । तो उक्त मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गयी । अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की 01 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं । घायल अभियुक्त की पहचान मुखिया पुत्र लायक सिंह निवासी गिहार कॉलोनी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है । जो थाना सिरसागंज के मु0अ0स0 537/2025 धारा 109(1)/352/317(2)/317(5) बी0एन0एस0 में वांछित चल रहा अभियुक्त है । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है