बुलंद सेवा फाउंडेशन मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में फल सेब केला मिठाई आदि वितरित

Gargachary Times 29 September 2025, 20:38 106 views
Bulandshahr News
बुलंद सेवा फाउंडेशन मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में फल सेब केला मिठाई आदि वितरित
जनपद बुलन्दशहर के जहांगीराबाद स्थित वृद्ध आश्रम में रह रहे महिला एवं पुरुष बुजुर्ग लोगों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी को अनेक प्रकार के फल सेब केला मिठाई आदि वितरित की गई और सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार जी वृद्ध आश्रम में रह रहे सभी लोगों का हाल-चाल जाना और कहा मैं यहां पर आता जाता रहूंगा कभी भी मेरे लायक कोई जरूरत हो मुझे याद कर लेना पंडित धर्मेंद्र शर्मा जी ने बताया कि समाज सेवा से अच्छा कोई कार्य नहीं होता मुझे समाज सेवा करना बहुत पसंद है युवा समाजसेवी अनुज शर्मा अमरपुर ने बताया कि वृद्ध आश्रम में आकर रह रहे लोगों को देखकर मन अंदर से बहुत दुखता है मैं इन माता- पिताओं के बच्चों को कहना चाहूंगा कि अगर उनके बच्चे भी इनके साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे तो बड़ा दुख पैदा होगा इसीलिए समाज के लोगों से कहना चाहूंगा कि सबसे पहले अपने माता-पिता की सेवा करें माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं होता उसके बाद सभी लोग समाज की सेवा करें सभी साथियों ने जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार जी शेरावाली मां की तस्वीर भेंट की और कहा माता रानी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे इस अवसर पर बुलंद सेवा फाउंडेशन मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित धर्मेंद्र शर्मा जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार संस्थापक शोभा अग्रवाल मीडिया प्रभारी विनोद अग्रवाल युवा समाजसेवी अनुज शर्मा अमरपुर जिला पंचायत हरेंद्र सिंह समाजसेवी सुरेश उर्फ चेटी संजय कोरी सिद्धार्थ महेश सैनी रामवीर मलिक वार्डन शशि कुमारी आदि लोग मौजूद रहे