केआईईटी कॉलेज की छात्रा चांदनी राजपूत बनी एक दिन की थानाध्यक्ष मक्खनपुर
Gargachary Times
29 September 2025, 20:46
139 views
Firozabad News
उप्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं अपराधमुक्त समाज हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ती 5 के अंतर्गत थाना मक्खनपुर में केआईईटी कॉलेज नगला मवासी से कक्षा 12 की छात्रा चांदनी राजपूत को मक्खनपुर थानाध्यक्ष श्री चमन कुमार शर्मा जी द्वारा एक दिन का थाना मक्खनपुर का चार्ज देकर थानाध्यक्ष बनाया, छात्रा चांदनी राजपूत ने चार्ज ग्रहण करने के बाद थाने के कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा। उसके बाद थाने पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात यातायात के नियमों का पालन करने हेतु वाहनों को चेकिंग कराई और यातायात के नियमों को तोड़ रहे वाहनों का चालान कराया। चांदनी के पिता एक मजदूर एवं छह बहिनों में तीसरे नंबर की बेटी है छात्रा गतवर्ष बोर्ड परीक्षा में कॉलेज टॉपर है एवं बड़े होकर आई पी एस बनना चाहती है। चांदनी राजपूत ने समस्त थाना स्टाफ व कॉलेज प्रशाशन के कार्य की प्रशंसा की