नाबालिग के साथ रेप का मामला आया सामने
Gargachary Times
29 September 2025, 20:53
65 views
Mathura News
फरह: फरह छेत्र की एक नाबालिग के साथ अधेड़ द्वारा बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना फराह में दर्ज कराई रिपोर्ट में ग्रामीण ने कहा है कि वह और उसकी पत्नी दोपहर में खेत पर गए थे। उसकी तेरह वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी । तभी मौका देखकर गांव का का पडोसी घर में घुस गया और बेटी को कमरे में खींच लें गया और उसके साथ जबरन बलात्कार का प्रयास किया। जैसे ही वे खेत से घर वापस पहुंचे तो बेटी ने रो रो कर घटना के बारे में बताया। वे दौड़े दौड़े उसके घर तक गए, लेकिन वह घर से भी गायब हो गया था। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह के अनुसार घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।