मिशन शक्ति फेज-05 "सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश" अभियान
Gargachary Times
29 September 2025, 20:53
77 views
Firozabad News
जनपद फिरोजाबाद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व समस्त चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में रैली / संगोष्ठी आदि के माध्यम से किया जा रहा है जागरुक ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में आज दिनांक 29-09-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में रैली, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से छात्र-छात्राओं, महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है जागरुक इसी क्रम में थाना रामगढ के अली हैदर पब्लिक स्कूल , थाना नसीरपुर के शंकुलता देवी इंटर कॉलेज , थाना शिकोहाबाद के नारायण इंटर कॉलेज , डीआर इंटर कॉलेज , थाना टूण्डला के श्री नत्थीलाल शीला देवी उ0 वि0 ,ग्राम पंचायत जाजपुर, थाना लाइनपार केके जूनियर हाईस्कूल ,थाना रसूलपुर क शुगरा बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज ,थाना खैरगढ के श्री हारे लाल इंटर क़ॉलेज , थाना सिरसागंज के वनखंडेश्वर मन्दिर ,थाना नगला खंगर के छोटे सिंह कन्या इंटर कॉलेज , थाना नाऱखी के ग्राम पचवान ,ग्राम त्रिलोक , थाना बसईमौ0पुर के श्री कमल सिंह भूरी देवी इंटर कॉलेज,ग्राम जहाँगीरपुर, थाना मटसैना के माध्यमिक विद्यालय कनैटा , थाना सिरसांगज के एसजीआर इंटर कॉलेज, थाना मक्खनपुर के इकरा डिग्री कॉलेज , थाना नगला सिंघी के ओम लक्ष्मी जू0हा0 स्कूल , ग्राम पंचायत रसूलाबाद, थाना रजावली उ0प्रा0वि0 पिपरोली, प्रा0वि0लालगढी थाना फरिहा के श्री जंग सिंह इंटर कॉलेज ग्राम कोरारी , थाना पचोखरा के माँ गायत्री इंटर कॉलेज , थाना उत्तर के कम्पोजित वि0 रहना , मौ0 इंदरा नगर, थाना अरांव के ग्राम नगला लेखराज, थाना नसीरपुर के धर्मनगर , थाना मक्खनपुर के जिजौली , थाना जसराना के वीर विक्रम सिंह इंटर कॉलेज , थाना खैरगढ के ग्राम शेखूपुरा , थाना दक्षिण के रे कोचिंग क्लासेस , थाना नगला खंगर के ग्राम रुरिया , थाना एका के उम्मेदपुरा , ग्राम नकटपुर आदि में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक ।
विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरः-
o पुलिस -112
o फायर – 101
o एम्बुलेंस – 102/108