विश्व हिंदू महासंघ ने स्कूल में बच्चों को वितरण किए कॉपी पेंसिल
Gargachary Times
29 September 2025, 20:54
174 views
Mathura News
नवदुर्गा की सप्तमी पर कमला पब्लिक स्कूल ,शांति नगर ,माल रोड पर मातृ शक्ति समूह ने बच्चों को कॉपी , पेंसिल , खाद्य सामग्री वितरण की | प्रदेश महामंत्री नम्रता गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ इस नेक कार्य का नेतृत्व किया | मिथिलेश दानी , ममता गर्ग , राधा अग्रवाल ,सविता ,विजयश्री ने सहयोग किया। बबीता अग्रवाल ने स्कूल के बच्चों को कविता सिखाई । रजनी सिंसीनिवार और सुनीता दानी जी ने स्टेशनरी बांटने में सहयोग किया । इन सभी ने छोटे बच्चों के साथ यह पर्व मनाया ।