पहासू के शिविर में छह लोगों ने किया रक्तदान

Gargachary Times 29 September 2025, 20:54 163 views
Bulandshahr News
पहासू के शिविर में छह लोगों ने किया रक्तदान
बुलंदशहर.भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में आधा दर्जन लोगों ने रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया। पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। आयोजित शिविर का शुभारंभ अधीक्षक डा. मनोज कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज गर्ग ने संयुक्त फीता कटाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल है, जो हमारे समाज में रक्तदान की भावना को मजबूत बनाने में मदद करेगा। रक्तदान एक सच्ची भावना और मानवता की सेवा है, जो न केवल जीवन बचाता है, बल्कि यह हमारे समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है। सांसद प्रतिनिधि मनोज गर्ग ने कहा आइए, हम सब मिलकर रक्तदान के महत्व को फैलाएं और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। हमारे समाज में रक्तदान की भावना को मजबूत बनाने के लिए हमें एक साथ आना होगा और इस महान कार्य में योगदान देना होगा। इस मौके पर तरुण शर्मा, मोहित शर्मा, परवेज खान, संजय सूर्यवशी, मनीष कुमार, अनिल कुमार, सर्वेंद्र शर्मा, विक्रांत सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजद रहे।