जय श्रीराम के नारों के साथ पलसों मेँ निकली प्रभु राम की बारात, दर्जनों झाकियों ने मन मोहा

Gargachary Times 30 September 2025, 20:44 79 views
Mathura News
जय श्रीराम के नारों के साथ पलसों मेँ निकली प्रभु राम की बारात, दर्जनों झाकियों ने मन मोहा
बेंड बाजों की सुर लहरियों पर भगवान श्री राम की भव्य बारात गांव पलसों मेँ निकली जिसमे प्राचीन आदर्श रामलीला कमेटी के सदस्य भगवान राम की बारात मेँ शामिल हुये, राम बारात घड़ी तिराहे से शुरू होकर गाँव की प्रकिर्मा लगाते हुये मंदिर पर पहुंची जहाँ गांव मेँ ही चल रही दूसरी रामलीला के मंच पर भगवान श्री राम व अन्य सभी बरातियों का भव्य स्वागत किया गया। बारात मेँ घोड़ों पर सवार दूल्हा बने प्रभु राम व उनके भाई भरत लक्ष्मण सत्रुघ्न सहित भगवान गणेश शिव पार्वती माता दुर्गा गुरु वसिष्ठ व अन्य मनमोहक झाकियों को निहारने के लिये गांव की गलियों पर जनता का हुजूम उमड़ पड़ा साथ बेंड व डीजे पर भी रामबारत मेँ चल रहे बाराती झूमते हुये नजर आये, रामबारत मेँ जयदेव प्रधान दुर्गा ठेकेदार राधाकृष्ण डीलर श्रीचंद्र शर्मा भगवत शर्मा माधव विष्णु पटेल अतीत पंकज दाऊदयाल मास्टर जगमोहन दीपक शर्मा लखन व्यास रम्मो नेता भूदेव शर्मा शंकर लाल हरदयाल शर्मा आदि मौजूद रहे