जिलाधिकारी ने पचवान क्षेत्र के किसानों से की वार्ता

Gargachary Times 30 September 2025, 20:48 246 views
Firozabad News
जिलाधिकारी ने पचवान क्षेत्र के किसानों से की वार्ता
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नगर आयुक्त रिषि राज, अपर जिलाधिकारी विशु राजा एवं नगर मजिस्ट्रेट के साथ पचवान क्षेत्र में पहुंचकर वहां के किसानों से माननीय मुख्यमंत्री जी शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के तहत निर्मित किया जा रहे आवासीय भवनों हेतु भूमि अधिकरण के लिए किसानों से वार्ता की, इस योजना हेतु कुल 28.84 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है, जिसमें अब तक 14.83 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा चुकी है, जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर आवासीय कॉलोनी के विकास से यहां के आसपास के लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा, यहां पर बेहतरीन स्कूल और बेहतरीन हॉस्पिटल बनेंगे, जिसका लाभ भविष्य में आपको और आपकी आने वाली पीढियां को मिलेगा, साथ ही साथ यहां की आधारभूत संरचना भी मजबूत होगी, जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त ऋषिराज को निर्देशित किया की रजिस्ट्री होने के 72 घंटे के अंदर किसानों को उनकी भूमि का संपूर्ण मुआवजा उनके खाते में अवश्य चला जाए, इतनी बड़ी योजना पहली बार इस क्षेत्र में लाई जा रही है, इससे यहां का कायाकल्प हो जाएगा उन्होंने इस क्षेत्र में भूमि अधिकरण हेतु अतिरिक्त लेखपालों को लगाने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने सभी लेखपालों को सख्त शब्दों में निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में कैंप लगाकर किसानों से भूमि का बैनामा कराये, अगर इसमें कोई लेखपाल लापरवाही करता हुआ पाया गया, तो उसे तत्काल निलंबित किया जाए, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दीपावली के पहले किसानों से संपूर्ण भूमि अधिग्रहित का कार्य अवश्य हो जाए, उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि अगर रजिस्ट्री कराते समय कोई पैसा इत्यादि की मांग करता है तो, उसकी सूचना तुरंत दें, साथ ही उन्होंने संबंधित रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि किसी अन्य कार्य हेतु यहां पर भूमि की रजिस्ट्री कदापि न हो, साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि यहां पर बाउंड्री वॉल इत्यादि का कार्य करा लिया जाए, जिलाधिकारी के वार्ता करने के पश्चात सभी किसान संतुष्ट और खुश नजर आए और उन्होंने एक स्वर से इस महत्वपूर्ण योजना में अपना सहयोग देने की बात कही, इस अवसर पर गांव के पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान भी मौजूद रहे।