मिस यूनिवर्स भारत पहुँची प्रतिनिधिमंडल के साथ, वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और बचाव प्रयासों पर डाला प्रकाश
Gargachary Times
30 September 2025, 20:49
72 views
Mathura News
मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2025 डेनिएल लैटिमर के साथ एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने मथुरा स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र एवं हाथी अस्पताल परिसर का दौरा किया, जहाँ सौंदर्य और उद्देश्य ने करुणा से मुलाक़ात की। इस दौरे का उद्देश्य हाथियों की सुरक्षा पर वैश्विक जागरूकता फैलाना और संकटग्रस्त हाथियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को उजागर करना था।
लंदन के ईस्ट एंड की रचनात्मक उद्यमी और फ़ोटोग्राफ़र, मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2025, डैनियल लैटिमर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ वाइल्डलाइफ़ एसओएस हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र और मथुरा स्थित भारत के पहले हाथी अस्पताल का दौरा किया। इसका उद्देश्य भारत में एशियाई हाथियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाना था। प्रतिनिधिमंडल में मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2025 की प्रथम उपविजेता लुइसा बर्टन, मिस वेल्स 2025 हेलेना हॉक, मिस इंटरनेशनल यूके 2025 सोफी वालेस, मिस ग्रेट ब्रिटेन 2024 एवा मॉर्गन और मिस अर्थ वेल्स 2025 एबिगेल वुड जैसी प्रमुख हस्तियाँ शामिल रहीं।
ग्रुप ने वाइल्डलाइफ एसओएस के पशु चिकित्सकों और हाथियों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन चुनौतियों के बारे में जानकारी हासिल की जिनका सामना हाथियों को कभी सड़कों पर भीख मांगने, सर्कस में प्रदर्शन करने या पर्यटन उद्योग में शोषण सहने के दौरान करना पड़ता था।
उन्होंने वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा 50 से ज़्यादा ऐसे हाथियों को बचाने और उन्हें अत्याधुनक चिकित्सा सुविधाओं व समर्पित देखभाल के ज़रिए जीवन जीने का एक नया मौका और उनके प्रयासों के बारे में भी जाना। इसके अलावा, टीम को संस्था के ' “रिफ्यूज टू राइड” और 'बेगिंग एलीफैंट कैंपेन' जैसे अभियानों के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई, जिनका उद्देश्य पर्यटकों और लोगों के बीच हाथियों की सवारी के पीछे की काली सच्चाई और देश में भीख माँगने वाले हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन 2025, डेनिएल लैटिमर ने कहा, "वाइल्डलाइफ एसओएस में मेरा दिन एक बेहतरीन याद रहा। हाथियों को देख और उनके अतीत के बारे में जान कर मेरा दिल दहल उठा। अब मुझे हाथियों के सामने आने वाली चुनौतियों की बेहतर समझ है, वाइल्डलाइफ एसओएस का कार्य सराहनीय और अद्भुत है। मैं इसकी पूरी कोशिश करुँगी की ज़्यादा से ज़्यादा लोग हाथियों की कहानियों के बारे में जानें और उनके साथ हो रही क्रूरता को खत्म करने के इस अभियान में शामिल हों।"
वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव, गीता शेषमणि ने कहा, " मिस यूनिवर्स 2025 प्रतिनिधिमंडल ने इस सच्चाई के बारे में जाना कि हाथियों को केवल कुछ मिनटों के मनोरंजन के लिए पर्यटकों की सवारी कराने हेतु बेहद क्रूर प्रशिक्षण से गुज़रना पड़ता है, जबकि यह उनके लिए जीवनभर का दुख, पीड़ा और अत्याचार बन जाता है। प्रतिनिधिमंडल ने “रिफ़ूज़ टू राइड" और "बेगिंग एलीफैंट" अभियानों के बारे में जाना। वे इस जानकारी को फैलाने में हमारी मदद करेंगे ताकि विदेशी पर्यटक हाथियों की पीड़ा और शोषण को बढ़ावा न दें।"
शिवम राय, एलीफ़ेंट प्रोजेक्ट-हेड कोऑर्डिनेटर ने कहा, “डेनिएल और उनकी साथी टाइटलहोल्डर्स का हमारे साथ होना हाथियों की आवाज़ को दुनिया भर तक पहुँचाने और बदलाव की तत्काल आवश्यकता की ओर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने में मदद करता है।