मिशन शक्ति फेज-5 के तहत निकाली गई भव्य रैली, बच्चों ने दिए महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के संदेश
Gargachary Times
30 September 2025, 20:56
88 views
Firozabad News
फिरोजाबाद। महिला सुरक्षा और जागरूकता को लेकर प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत जनपद फिरोजाबाद में जागरूकता रैली का आयोजन एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, सीओ चंचल त्यागी के नेतृत्व में किया गया। रैली थाना मक्खनपुर से शुरू होकर पुलिस लाइन तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पंडित मुरारी लाल स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए समाज को महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण से जुड़े संदेश दिए।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए सुरक्षा से जुड़े नारे लगाए। “नारी का सम्मान – समाज का अभिमान”, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” और “महिलाओं की सुरक्षा – हमारी जिम्मेदारी” जैसे नारों से पूरे मार्ग का वातावरण गूंज उठा। बच्चे लोगों से अपील कर रहे थे कि महिलाएं और बेटियां सुरक्षित रहें, इसके लिए समाज को जागरूक और संवेदनशील बनना होगा।
इस मौके पर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी और क्षेत्राधिकारी सदर चंचल त्यागी सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान तभी सुनिश्चित होगा जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझकर सहयोग करेगा।
रैली में शामिल बच्चों ने यह साबित कर दिया कि आने वाली पीढ़ी जागरूक है और महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर खुलकर अपनी बात कहने में सक्षम है। पुलिस अधिकारियों ने भी स्कूल प्रशासन और बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता का स्तर बढ़ेगा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।
पूरे आयोजन के दौरान पुलिस लाइन परिसर में बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराई गईं, जिनमें छात्राओं ने नारी शक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अभिभावकों और अधिकारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
मिशन शक्ति अभियान का यह संदेश रैली के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया कि “नारी की सुरक्षा और सम्मान ही सशक्त प्रदेश की पहचान है।”