जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया

Gargachary Times 1 October 2025, 20:37 129 views
Firozabad News
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया
बैठक में यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र के वायर फेंसिंग, वृक्षारोपण, नगर निगम से सम्बन्धित स्ट्रीट लाइट व निर्माण कार्यों, लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं व समस्याओं पर विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में की गयी कार्यवाही की समिति द्वारा समीक्षा की गयी। बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठन व उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम से सम्बन्धी समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया, कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित बैठक में प्रस्तुत प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण कराकर कृत कार्यवाही से उपायुक्त उद्योग सम्बन्धित औद्योगिक संगठन को अवगत कराना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की जन कल्याणकारी योजनाऐं सभी व्यक्तियों तक बिना रूकावट के पहुंचे, बैंकों में योजनाओं के आवेदन लम्बित न रहें, और कोई भी बैंकर्स आवेदकों को अनावश्यक चक्कर न लगवाऐं। साथ ही क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को निर्देश दिये गये कि वे यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र का पुनः स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये, कि वे मिनी औद्योगिक आस्थान उसायनी में सी०एफ०सी० योजना के अन्तर्गत एक ग्लास आधारित हस्तशिल्प परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित कराये जाने हेतु उद्योग निदेशालय से समन्वय कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही कराये जाने का प्रयास करें। बैठक में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, औद्योगिक संगठन राजकुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र, विद्युत विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता तथा नगर निगम फिरोजाबाद के अधिकारी उपस्थित रहे।