जिला स्तरीय शांति समिति बैठक आयोजित

Gargachary Times 2 October 2025, 19:56 97 views
Rajasthan
जिला स्तरीय शांति समिति बैठक आयोजित
आगामी करवा चौथ, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज सहित अन्य त्योहारों एवं पर्वों को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि धार्मिक आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति साम्प्रादायिक सदभावना को ठेस पहुंचाने का कार्य करता है तो उसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाए। कानून पर विश्वास करें। कोई भी व्यक्ति या संस्था इंटरनेट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करें। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, उपखंड अधिकारी धौलपुर कर्मवीर सिंह सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।