हाइवे के दोनों ओर निर्मित नालों की खुलवाकर करें सफाई- जिला कलेक्टर
Gargachary Times
2 October 2025, 19:57
111 views
Rajasthan
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बुधवार को हाईवे पर जलभराव की समस्या का जायजा लेकर अधिकारियों को मौके पर बुला कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। दरअसल हाइवे के किनारे जलभराव से आमजन को काफी परेशानियां हो रही थी। इसी के अंतर्गत जिला कलेक्टर खुद मौके पर पहुंचे तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को साथ में लेकर मौका स्थिति देखकर तत्काल प्रभाव से सही करने के निर्देश दिए। मौका निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पीएचईडी द्वारा पानी फिल्टर के दौरान बची हुई सिल्ट और पानी को नाले में छोड़ दिया जाता था। जो की धीरे-धीरे करके नाले में जमा हो गई और नाला पूरी तरह से चौक कर दिया जिस कारण बरसात का पानी सड़कों पर बहने लगा। उन्होंने निरीक्षण के एनएचएआई अधिकारियों को उनके द्वारा हाईवे के दोनों निर्मित नालों को खुलवा कर उनकी सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यवाहक नगरपरिषद आयुक्त गुमान सिंह, सहित एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।