ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत आवेदिका की पुत्री को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद

Gargachary Times 2 October 2025, 20:07 67 views
Firozabad News
ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत आवेदिका की पुत्री को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद
दिनाँक 01.10.2025 को आवेदिका द्वारा थाना रसूलपुर पर अपनी करीब 25 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए अचानक कहीं चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी । आवेदिका की पुत्री की सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करते हुए प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर व्यापक सर्च अभियान चलाया गया । दिनाँक 02.10.2025 को थाना रसूलपुर मिशन शक्ति टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर आवेदिका की पुत्री को सकुशल बरामद किया गया है । पुत्री को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ।