राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन

Gargachary Times 2 October 2025, 20:08 65 views
Mathura News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष व विजयादशमी कार्यक्रम के उपलक्ष में फरह खण्ड के दौलतपुर मंडल के दीनदयाल धाम में पथ संचालन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पथ संचलन के बाद शस्त्र पूजन भी किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ संजय जी सह विभाग कार्यवाह कार्यक्रम अध्यक्ष केके शुक्ला जी विंग कमांडर, जिन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना से लेकर शताब्दी वर्ष तक की साड़ी कार्य योजना का विस्तार से वर्णन किया किस अंग ने किस-किस तरह राष्ट्रीय और समाज की सेवा में कार्य किया वह पांच परिवर्तन के माध्यम से किस तरह से समाज को जागरुक कर रहा है वह स्वयंसेवकों को किस तरह से समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए इन मुख्य बातों को लेकर प्रकाश डाला,कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सोनपाल जी निदेशक दीनदयाल धाम, श्री आरेंद्र जी प्रांत संयोजक ग्राम विकास, नरेंद्र पाठक जी प्रबंधक विद्यालय, लोकेश्वर प्रताप जी प्रधानाचार्य, महिपाल जी, सत्य प्रकाश जी, उमा शंकर जी ,सौरभ जी, सागर जी, रामवीर जी ,सतीश चंद ,रवि शर्मा, देव अग्रवाल जी,विनोद , रविंद्र,पारस, पोहप सिंह भोला चौधरी, रामजीत, नीरज , नरेश कटारा सेकंडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यक्रम पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला