ससुरालियों पर गर्भवती की हत्या का आरोप, मामला दर्ज
Gargachary Times
2 October 2025, 20:09
91 views
Bulandshahr News
बुलंदशहर शिकारपुर कोतवाली शिकारपुर क्षेत्र के हिरनौट गांव में गर्भवती महिला की ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न किए जाने पर मारपीट कर हत्या किए जाने के आरोप का मामला सामने आया है। मायके वालों द्वारा पति, देवर और सास के खिलाफ नामजद दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रामघाट थाना क्षेत्र के परिहावली गांव निवासी शिवकुमार पुत्र सोहन पाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी रश्मि (25) की शादी गत 16 फरवरी 2021 को शिकारपुर थाना क्षेत्र के हिरनौट गांव निवासी भूपेंद्र कुमार पुत्र वीर सिंह के साथ की थी। उस समय शादी में लाखों की नकदी और दहेज दिया गया था। आरोपित है कि शादी के बाद से ही पति भूपेंद्र, देवर भोपाल और सास प्रेमवती अतिरिक्त दहेज बतौर पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसका कई बार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया। जिसके बाद 3 लाख और 2 लाख रुपए दो किस्तों में उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। लेकिन, उसके बाद भी उनकी बेटी का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। पुलिस को दी गई तहरीर में ससुराल द्वारा की गई पिटाई से गंभीर चोट आने के कारण मौत होने की बात कही गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया गया है। पता लगा है कि पुलिस ने मृतका रश्मि के पति और देवर को हिरासत में ले लिया है जबकि सास फरार हो गई है। गुरुवार शाम को गमगीन माहौल में मृतिका रश्मि का अंतिम संस्कार किया गया है उधर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया है कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति देवर और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।