Loading...

धौलपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहनता से की चैकिंग

Gargachary Times 9 October 2025, 21:02 356 views
Rajasthan
धौलपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहनता से की चैकिंग
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में आज रात्रि में जिलेभर सभी थानों की पुलिस टीमों द्वारा प्रमुख सड़क मार्गों पर प्रभावी नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहन चैकिंग कर नियमानुसार कार्यवाही कराई गई है। मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर व डॉ कमल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ मुख्यालय बाड़ी एवं समस्त वृताधिकारीगण जिला धौलपुर के सुपरविजन में जिले के समस्त थानाधिकारी गणों के नेतृत्व में जिले में रात्रि में नाकाबंदी कर प्रभावी एवं सुनियोजित कार्यवाही की गई। नाकाबंदी के दौरान सभी संदिग्ध वाहनों की गहन तलाशी ली गई, वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई एवं सवार व्यक्तियों की पहचान का सत्यापन किया गया। जिलेभर में की गई नाकाबंदी के दौरान जो वाहन एमवी एक्ट का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ मुख्यालय बाड़ी डॉ कमल कुमार सहित सभी वृत्ताधिकारियों द्वारा थानों की पुलिस टीम द्वारा की जा रही नाकाबंदी का औचक निरीक्षण किया गया। नाकाबंदी के दौरान राजकाॅप ऐप के माध्यम से वाहनों के पंजीकरण व स्वामित्व की त्वरित पुष्टि की गई। किसी भी बीमार, महिला अथवा वरिष्ठ नागरिक को अनावश्यक असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया है कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के जिले भर में नाकाबंदी कराई गई और हर वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल कराई गई है। जिला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
Follow Samachar24