आज गौ रक्षा आर्मी सैना की टीम ने किया निरीक्षण
Gargachary Times
11 October 2025, 16:52
263 views
Bulandshahr
जनपद बुलंदशहर स्याना के पास न्याय पंचायत मांकडी_बरहाना_क्रियावली के जंगलों में निराश्रित गौवंशों का बुरा हाल है। आये दिन गौवंश टीम द्वारा सूचना देखकर दुख भी होता है। तीनों गांव के लिये बरहाना में गौशाला बनी हुई थी, धीरे धीरे वहां से गौवंश और गौशाला दोनों गायब। ..... गौ रक्षा आर्मी सैना की टीम के अध्यक्ष अमित कुमार लोधी जी ने अपनी पूरी टीम के साथ बरहाना गौशाला का बहिष्कार किया
और जोर शोर से नारेबाजी की
सभी गौ सेवको का कहना है की सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
अध्यक्ष अमित कुमार लोधी गौ
सेवक देवेंद्र सिंह मोनू ठाकुर राहुल लोधी छोटू लोधी कलवा लोधी छोटू लोधी शिवम लोधी शोभित लोधी आदि को सेवक उपस्थित है