पुलिस ने कस्बा अगौता में लोगों को साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक
Gargachary Times
11 October 2025, 20:01
219 views
Bulandshahr
जनपद बुलन्दशहर (अगौता) शनिवार को स्थानीय पुलिस ने कस्बे में अभियान चलाकर लोगों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। पुलिस ने लोगों को बताया कि किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल या मैसेज करने वाले लोगों को अपने बैंक या आधार कार्ड का ओटीपी/पिन/सीवीवी नंबर शेयर ना करें,रिजर्व बैंक के नियमानुसार बैंक का कोई कर्मचारी/अधिकारी इस प्रकार का कोई भी ओटीपी नहीं मांगता है। फिर भी कोई व्यक्ति किसी तरह साइबर क्राइम जैसे खाते से पैसे कटना,डरा धमाकर डिजिटल आरेस्ट जैसी घटना का शिकार हो जाता है तो सर्वप्रथम 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं, फिर तुरंत उसकी सूचना अपने नजदीकी थाने में पुलिस को दें। और किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 डायल कर पुलिस से सहायता मांग सकते हैं। उपनिरीक्षक अरविंद जुरैल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं ठग लोगों को लॉटरी,इनाम, कैशबैक जैसे लुभावने ऑफर देकर ठगने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहें। इसके बारे में शासन प्रशासन के निर्देशनुसार लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग साइबर जैसी घटनाओं का शिकार ना हो, इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और अपने परिवार वालों को भी इसके बारे में जानकारी दें ताकि ऐसी किसी प्रकार की घटना से बचा जा सके। इसके अलावा क्षेत्र में अगर कोई असामाजिक तत्व आपको परेशान करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान के साथ उपनिरीक्षक संजय सिंह,अरविंद जुरैल सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।