Loading...

ईंटों के 20 लाख रुपये न देने पर भट्ठा मालिक-पुत्र ने ग्राहक से की मारपीट, एसएसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज

Gargachary Times 11 October 2025, 20:03 141 views
Bulandshahr
ईंटों के 20 लाख रुपये न देने पर भट्ठा मालिक-पुत्र ने ग्राहक से की मारपीट, एसएसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज
ढलना गांव में मकान निर्माण के लिए चार लाख ईंटों के बदले कुल 20 लाख रुपये अग्रिम भुगतान करने वाले विनेश कुमार शर्मा का आरोप है कि भट्ठा मालिक राजकुमार शर्मा और उसका पुत्र विनय शर्मा ने भुगतान या ईंट न देने पर 7 सितंबर 2025 को भाईपुर दौराहा के पास उनसे गाली-गलौज कर लात-घूसों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित विनेश ने बताया कि उन्होंने राजकुमार को 6 नवम्बर 2024 को 5 लाख, 16 दिसम्बर 2024 को 5 लाख, 1 जनवरी 2025 को 5 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से और 25 जनवरी 2025 को 5 लाख रुपये नकद के रूप में कुल 20 लाख रुपये अग्रिम भुगतान किए थे। डिलीवरी अप्रैल 2025 में होनी थी, लेकिन ईंटें समय पर नहीं दीं गईं और बार-बार टालमटोल किया जाता रहा। जब अप्रैल तक ईंटें नहीं मिलीं और बार-बार दिए गए वादे के बावजूद भी भुगतान वापस न किया गया, तब 7 सितंबर को विनेश ने ईंट या पैसे वापस करने की कड़ी मांग की। उसी दिन शाम को हुई कथित मारपीट के बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कराने का अनुरोध किया। कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पिता-पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Follow Samachar24