पुलिस ने बस स्टैण्ड, होटल, ढाबों, धर्मशालाओं व अन्य भीड-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर चलाया चैकिंग अभियान
Gargachary Times
14 October 2025, 19:43
228 views
Rajasthan
आगामी त्यौहारों के चलते सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में जिले के सभी थानों की पुलिस टीमें अपने अपने इलाकों के होटल, ढाबों, धर्मशालाओं सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही है, चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बस स्टैण्ड, होटल, ढाबों, धर्मशालाओं व अन्य भीड-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा होटलों में रजिस्टरों व अभिलेखों को चैक किया गया तथा होटल संचालकों को निर्देशित किया गया कि बिना वैध आईडी प्रूफ किसी भी व्यक्ति को न ठहरायें तथा होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज करें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके साथ ही पुलिस की टीमें प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही है।