हवा में जहर घोलने वाली 23 प्रदूषणकारी इकाइयों पर उपजिलाधिकारी लोनी ने की बड़ी कार्यवाही
Gargachary Times
14 October 2025, 19:45
180 views
Ghaziabad
गाजियाबाद के लोनी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद रविंद्र कुमार के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एसडीएम लोनी ने 23 फैक्ट्रीयों पर बड़ी कार्यवाही की है ये इकाइयां लगातार हवा में जहर घोलने का कार्य कर रही थी जिससे सांस संबंधित समस्याएं पनप रही थी बढ़ते प्रदूषण के स्तर और लगातार मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद विद्युत विभाग लोनी नगर पालिका पुलिस विभाग संयुक्त और राजस्व विभाग संयुक्त टीम के साथ 23 फैक्ट्रियों पर कार्यवाही की गई जिसमें उक्त फैक्ट्रियों पर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई इस मौके पर एडीएम लोनी दीपक सिंघनवाल लीलू सिंह नायब तहसीलदार सुशील कुमार अवर अभियंता उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड गाजियाबाद नोडल अधिकारी संजीव कुमार अवाना संयुक्त टीम के साथ नजर आए एसडीएम लोनी ने बताया कि लोनी क्षेत्र के अंतर्गत ऐसी किसी भी प्रकार की प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी