मिशन शक्ति फेज-05 "सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश" अभियान
Gargachary Times
14 October 2025, 20:16
186 views
Firozabad
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में आज दिनांक 14-10-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों एवं विभिन्न संस्थानों में रैली, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यमों से छात्र-छात्राओं, महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है जागरुक इसी क्रम में थाना उत्तर के वीरांगना झलकारी बाई जूनियर हाई स्कूल, थाना लाइनपार के उच्च प्राथमिक विद्यालय लेबर कॉलोनी, थाना दक्षिण के गर्ल्स इंटर कॉलेज, थाना मक्खनपुर के केआइईटी कॉलेज, थाना खैरगढ़ के श्री नत्थू सिंह इंटर कॉलेज ग्राम भामई, थाना रसूलपुर के मोला अली इंटर कॉलेज डाक बंगला, थाना टूण्डला के प्यारेलाल मैमोरियल इंटर कॉलेज भक्ति गढी, थाना पचोखरा के श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, थाना मटसेना के ग्राम इटौरा गर्ग इंटर कॉलेज, थाना एका के मां गायत्री कन्या इंटर कॉलेज, थाना सिरसागंज के गिरधारी इंटर कॉलेज, थाना रामगढ़ के संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल, थाना नगला खंगर के श्री राधा गोविन्द हायर सेकेंड्री स्कूल, थाना नसीरपुर के महिपाल सिंह डिग्री कॉलेज, थाना फरिहा के एसएलपी इंटरनेशनल स्कूल, थाना जसराना के लोकराष्ट्रीय महाविद्यालय कस्बा जसराना, अरांव के ग्राम खेरिया मसाहत, थाना शिकोहाबाद के बीडीएम इंटर कॉलेज, थाना बसई मोहम्मदपुर के ग्राम अलादीपुरा, थाना नारखी के लखुरिया, थाना नगला सिंघी ग्राम पंचायत रसूलाबाद आदि में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है जागरुक ।