Loading...

गाजियाबाद आरटीओ विभाग में तैनात संभागीय निरीक्षक विपिन कुमार की ए आर टीओ पद पर पदोन्नति

Gargachary Times 16 October 2025, 21:12 80 views
Ghaziabad
गाजियाबाद आरटीओ विभाग में तैनात संभागीय निरीक्षक विपिन कुमार की ए आर टीओ पद पर पदोन्नति
गाजियाबाद में तैनात संभागीय निरीक्षक विपिन कुमार जिन्होंने वर्ष 2019 में जिला अम्बेडकर नगर में अपना पहला कार्यभार संभाला था। उसके बाद वर्ष 2021 से 2023 तक अयोध्या में अतिरिक्त चार्ज पर कार्यभार ग्रहण कर अपनी सेवा दी। वर्ष 2023 से वर्तमान तक गाजियाबाद आरटीओ विभाग में संभागीय निरीक्षक पद पर रहते हुए कार्य किया। अपने कार्यों को बड़ी ही जिम्मेदारी से करने वाले विपिन कुमार को नई जिम्मेदारी देते हुए विभाग द्वारा आरटीओ पद पर पदोन्नति की गई। विपिन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने अपने कार्यभार को बड़ी ही जिम्मेदारी से निभाया है और आगे भी नई भूमिका को जिम्मेदारी से निभायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस पद पर पदोन्नति के लिए उत्तर प्रदेश शासन को विभाग का धन्यवाद भी किया इस अवसर पर विपिन कुमार को फूल देकर सम्मानित किया गया
Follow Samachar24