Loading...

लोगों ने दी चेतावनी अगर जल्द समाधान नही हुआ तो अनिश्चित दिया जाएगा धरना

Gargachary Times 17 October 2025, 20:42 205 views
Ghaziabad
लोगों ने दी चेतावनी अगर जल्द समाधान नही हुआ तो अनिश्चित दिया जाएगा धरना
जनपद गाजियाबाद जिलाधिकारी से अपील निरीक्षण करें हम गलत है तो फाँसी दे दो नही तो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें भोपुरा टीला मोड़ रोड पर सेकड़ो लोगो ने जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन भोपुरा गांव निवासी चौधरी सेवाराम कसाना के नेतृत्व में सेकड़ो लोगो ने जल निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन सेवाराम कसाना ने बताया की जिलाधिकारी महोदय एक बार दिल्ली वजीराबाद रोड और भोपुरा चौक से टीला मोड़ दिल्ली 99 तक जाँच करा लें यदि हम गलत है तो हमे फाँसी दे दे नही तो जल निगम के अधिकारी गलत है लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है तो इनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए । पूरे क्षेत्र में धूल के गुबार उड़ रहे है लोगो को सास लेने में दिक्कत हो रही है लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है । वही कसाना का कहना है की प्रॉपर पानी का छिड़काव जल्द सड़क का निर्माण नही हुआ तो दो दिन बाद भोपुरा चौराहे पर अनिश्चित धरना देगे । इसके लिए जल निगम और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा
Follow Samachar24