Loading...

ट्रोनिका सिटी औधोगिक क्षेत्र के श्रमिकों को मिला श्रमिक सुविधा केंद्र का तोहफ़ा

Gargachary Times 17 October 2025, 20:44 245 views
Ghaziabad
ट्रोनिका सिटी औधोगिक क्षेत्र के श्रमिकों को मिला श्रमिक सुविधा केंद्र का तोहफ़ा
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों के लिए एक सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है, जिसे श्रमिक सुविधा केंद्र या श्रमिक सेवा केंद्र कहा जा रहा है। यह केंद्र क्षेत्र के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, विश्राम की सुविधा देगा, जिसमें स्वच्छ पेयजल और शौचालय शामिल हैं। इस केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और एयर कंडीशनिंग की सुविधा भी है। जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना इसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी श्रमिकों का पंजीकरण कराना स्वच्छ पेयजल और शौचालय विश्राम के लिए एयर कंडीशनिंग की सुविधा उपलब्ध कराना जो श्रमिकों को मौसम की मार से भी बचाएगा बुनियादी सुविधाएं जैसे डिजिटल कनेक्टिविटी और प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध हैं योगी सरकार द्वारा श्रमिको के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है आगे भी प्रयास जारी रहेंगे
Follow Samachar24