Loading...

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत का आयोजन

Gargachary Times 27 October 2025, 17:26 298 views
Bulandshahr
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत का आयोजन
बुलन्दशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर स्थित फूलचंद सैनी जी के आवास पर आहत की गई, जिसकी अध्यक्षता भगवाना मुकद्दम ने की,तथा संचालन ठाकुर प्रदीप गौड़ ने किया, पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने सिकरत की और किया फूल माला तथा पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत, वहीं पंचायत में किसानों की समस्याओं को सुनने पहुंचे इंस्पेक्टर खानपुर धर्मेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर क्राईम हिरेंद्र सिंह का भी किसानों ने स्वागत किया, तथा सर्वसम्मति से ,फूल सिंह सैनी जी को गांव का अध्यक्ष बनाया गया साथ ही सैकड़ो लोगों ने संगठन में सदस्यता ली तथा दर्जनों लोगों ने संगठन हित में अपने विचार रखें पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष युवा ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा की सदस्यता अभियान गांव गांव चला कर संगठन को और भी मजबूती प्रदान की जाएगी किसानों का शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होने देंगे सभी किसानों के लिए संगठन के दरवाजे खुले हुए हैं और कहां की जल्द ही वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी जी के परामर्शनुसार एक बड़ा आंदोलन जनपद में किया जाएगा जो तहसीलों में हो रहे भ्रष्टाचार, अवैध खनन, अवैध लकड़ी कटान, गन्ने का रेट, आवारा गोवंश आदि समस्याओं को लेकर एक ट्रैक्टर रैली स्याना से जिला मुख्यालय तक निकली जाएगी सभी किसान तैयार रहें ब्लॉक अध्यक्ष ऊंचा गांव ठाकुर लाल सिंह राणा ने कहा की सरकारी खाद सोसाइटियों पर बड़े स्तर पर अनियमितता और भ्रष्टाचार हो रहा है जल्द खाद्य समिति के खिलाफ धरना होगा पंचायत में उपस्थित:-हरकेश सैनी ,रमेश चंद्र सैनी, विशेष कुमार, विनय कुमार ,जगदीश सैनी, जमालु धोबी ,भिखारी जाटव, शिवकुमार सोलंकी, रामेश्वर भाटी, विक्रमसिंह, अनुज शर्मा पत्रकार, सुरेश सिंह, रामपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, परमानंद लोधी, सुरजीत सिंह, आनंद सिंह, नरेश शर्मा, जयप्रकाशकौशिक, धर्मवीर सिंह, बृजेश सिंह, भारत सिंह, शिवकुमारसैनी, बालकृष्ण शर्मा, मास्टर सोरन लाल शर्मा, संजय सिंह, मूलचंद राणा, संजू राणा, नदीम कुरैशी, अमन कुरैशी, आरिफ कुरैशी, मुस्ताक खान, मोहम्मद कैफ, प्रिंस चौहान, ब्रह्म सिंह चौहान लोकेश लोधी ,अमित गुर्जर ,नीरज गुर्जरआदि सैकड़ो लोग शामिल रहे
Follow Samachar24