Loading...

स्याना हिंसा में पीड़ित गौ रक्षको की जमानत के लिए हवन का आयोजन

Gargachary Times 27 October 2025, 17:26 487 views
Bulandshahr
स्याना हिंसा में पीड़ित गौ रक्षको की जमानत के लिए हवन का आयोजन
जनपद बुलन्दशहर के स्याना के रविवार को योगेश राज के नेतृत्व में स्याना हिंसा में पीड़ित गौ भक्तों की जमानत के लिए जगदीश मैरिज होम नयाबास में एक हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में उपस्थित सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी गौ भक्तों की जमानत जल्द से जल्द हो इसी अवसर पर ,पूर्व विधायक अनीता लोधी राजपूत, भाजपा नेता राजपाल लोधी ,योगेश राज, विपिन चिंकारा, गौरव, मुकेश, राहुल, अरविंद, नितिन, आदि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे
Follow Samachar24