Loading...

सरसों का तेल भर कर ले जा रहा एक टैंकर एन एच 123 पर राजा का नगला गांव के पास पलटा

Gargachary Times 28 October 2025, 19:18 253 views
Rajasthan
सरसों का तेल भर कर ले जा रहा एक टैंकर एन एच 123 पर राजा का नगला गांव के पास पलटा
राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट बालीकहावत आज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर उस समय सही चरितार्थ होती दिखी जब एक तेल से भरा टैंकर पलटने पर तेल लूटने वालों में होड मच गई दरअसल पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मुरैनासे एक टैंकर सरसों के तेल से भरा राजस्थान के अलवर जा रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 पर राजा के नगला के निकट संतुलन बिगड़ने से पलट गया तथा उसमें भरा तेल फैलने लगा जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों तक पहुंची ग्रामीण खाली बर्तन लेकर तेल लूटने निकल पड़े तथा पहले सड़क किनारे गडढो में भरातेल खाली बर्तनो में भरा गया इसके बाद पास ही भरे पानी में पानी के ऊपर तैरते तेल को कपड़ों में लेकर अपने बर्तनों में निचोड़ने की होड लग गई सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा टैंकर को सीधा कर कर एक और रखा गया
Follow Samachar24