Loading...

एक्सपायरी फूड सप्लीमेंट बिना लाइसेंस के बेच रहे दुकानदार को फूड विभाग का नोटिस

Gargachary Times 3 November 2025, 18:35 64 views
Ghaziabad
एक्सपायरी फूड सप्लीमेंट बिना लाइसेंस के बेच रहे दुकानदार को फूड विभाग का नोटिस
आपको बता दें कि लोनी के जवाहर नगर निवासी मोहित की शिकायत पर फूड विभाग ने फूड सप्लीमेंट स्टोर पर पहुंच कर बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें पाया गया बिना लाइसेंस के विक्रय किया जा रहा था वहीं दूसरी और 22700 रुपए का एक्सपायरी सप्लीमेंट नष्ट कराया गया और स्टोर पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग गाजियाबाद की टीम ने लोनी के बलराम नगर में पहुंच कर ये बड़ी कार्यवाही की गई है बड़ा सवाल ये है की खाद कारोबार कर्ता एक्सपायरी सप्लीमेंट विक्रय करता हुआ पाया गया वहीं दूसरी और बिना लाइसेंस के जिससे जानलेवा बीमारियों का खतरा बना हुआ है खाद सुरक्षा अधिकारी मीरा सिंह के द्वारा निर्देशित कर दिया गया है आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी
Follow Samachar24