डीग के जलमहल देखकर दिव्यांग विद्यार्थी हुए रोमांचित
Gargachary Times
11 November 2025, 22:10
205 views
Rajasthan
राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद समग्र शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत 78 दिव्यांग विद्यार्थियों ने दो दिवसीय स्पोर्ट्स खेल गतिविधि व एक्सपोजर विजिट अंतर्गत डीग के जल महल व भरतपुर किला स्थित राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान संग्रहालय में तत्कालीन राजवंशो द्वारा प्रयोग किए जाने वाले अस्त्र-शास्त्र व अन्य सामग्री का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। साथ ही स्थापत्य कला व फारसी बनावट का बेजोड़ नमूना डीग के जल महल ने बच्चों का मन मोह लिया। जलमहल के विस्तृत प्रांगण में विद्यार्थियों की खेल गतिविधियों खो-खो, म्यूजिकल चेयर रेस, नींबू चमच्च, जलेबी दौड़, ड्राइंग, सुलेख लेखन, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। सभी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। दिव्यांग विद्यार्थियों की सुरक्षा व सरक्षा के लिए ब्लॉक पर नियुक्त कार्मि, केयर टेकर व प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक अभिभावक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे।