गाजियाबाद में ऐसे वाहनों की एंट्री हुई बंद अगर पकड़े गए तो होगा ₹10000 का जुर्माना
Gargachary Times
13 November 2025, 21:25
146 views
Ghaziabad
आरटीओ प्रशासन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एनसीआर में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है, इसी वजह से यह सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में परिवहन विभाग की चार प्रवर्तन टीमें गठित की गई हैं, जो शहर में BS-3 और BS-4 मानक वाले वाहनों की चेकिंग कर रही हैं. इसके साथ ही नोएडा की छह और हापुड़ की कुछ टीमें भी इस अभियान में शामिल की गई हैं.
शहर में संयुक्त अभियान के तहत परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस मिलकर सड़कों पर जांच कर रहे हैं. किसी भी वाहन को पकड़े जाने पर मौके पर ही चालान काटा जाएगा प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनके वाहन पुराने मानकों के हैं, वे उन्हें फिलहाल सड़कों पर न निकालें
पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि गाड़ियों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है. पुराने मानकों की गाड़ियां अधिक धुआं और हानिकारक गैसें छोड़ती हैं, जिससे हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा कई गुना बढ़ जाती है. यही वजह है कि सरकार ने अब इन पर सख्त कार्यवाही शुरू की है
गाजियाबाद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध अस्थायी है और गाजियाबाद प्रशासन ने जनता से अपील की है की वो पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें. इस सख्ती के बाद उम्मीद की जा रही है कि गाजियाबाद की हवा में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा और प्रदूषण का स्तर भी कम होगा