Loading...

गाजियाबाद के मोदी नगर में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gargachary Times 13 November 2025, 21:27 146 views
Ghaziabad
गाजियाबाद के मोदी नगर में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एहसान हत्या के ममाले में फरार चल रहे एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या करने में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। बता दे कि गत 16 अक्टूबर की शाम को नगर की विश्वकर्मा कॉलोनी में अपने मकान की सफाई करने के लिए आए किन्नरों के चालक एहसान को बाइक सवार बदमाशों ने चार गोली मारकर हत्या कर दी थी। ढोलक वादक अलबक्श की हत्या का बदला लेने के लिए एहसान की हत्या की गई थी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे अब्दूल्ला निवासी रफीकनगर जिला हापुड़ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। अब इस मामले मे आरोपी सादिम,पूजा किन्नर,मोमीन,नूरहसन,दानिश की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है।
Follow Samachar24