गाजियाबाद में यातायात जागरूकता माह के तहत सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई
Gargachary Times
16 November 2025, 19:09
113 views
Rajasthan
आपको बता दें यहां पर सुबह आठ बजे सांसद-विधायक से लेकर स्टूडेंट्स तक शामिल रहे कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस ने "सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा" थीम के साथ विशाल वॉकथॉन का आयोजन किया यह कार्यक्रम कविनगर रामलीला मैदान से सुबह-सुबह शुरू हुआ और शहर की प्रमुख सड़कों से होते हुए वापस मैदान पर समाप्त हुआ इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें अपनाने और सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने की दिशा में प्रेरित करना है।
सांसद, विधायक, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी सहित तमाम वीआईपी भी दौड़े
खास बात यह रही कि इस वॉकथॉन में सिर्फ आमजन ही नहीं, बल्कि स्थानीय सांसद, विधायक, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी ट्रैकसूट पहने नजर आए। सभी ने एकजुट होकर मैसेज दिया – "सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है।" हजारों स्टूडेंट्स ने उत्साह से लिया हिस्सा
पुलिस ने खास तौर पर गाजियाबाद के अलग-अलग कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया था। क्योंकि आजकल की नई जनरेशन में टू-व्हीलर पर हेलमेट न पहनना और कार में सीट बेल्ट न लगाना एक आम समस्या बन चुकी है। हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने प्लेकार्ड्स, स्लोगन्स और जोश भरे नारे लगाते हुए दौड़ लगाई। कुछ स्टूडेंट्स ने तो लाइव परफॉर्मेंस भी दी – जैसे "हेलमेट लगाओ, जिंदगी बचाओ" और "सीट बेल्ट ऑन, सेफ्टी ऑन" जैसे क्रिएटिव स्लोगन्स। पुलिस की खास पहल मैदान पर हेलमेट और सीट बेल्ट जागरूकता स्टॉल लगाए गए।
पुलिस ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है। पूरे यातायात जागरूकता माह में स्कूलों, कॉलेजों, आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और फ्री हेलमेट डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे।