कमिश्नरेट कोर्ट्स मॉनिटरिंग सिस्टम’, यानी सीसीएमएस को औपचारिक रूप से किया लॉन्च
Gargachary Times
17 November 2025, 18:44
145 views
Ghaziabad
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने अपने कामकाज में पारदर्शिता, तेजी और जनता की सुविधा को सबसे ऊपर रखते हुए एक बड़ी डिजिटल पहल की है। ‘कमिश्नरेट कोर्ट्स मॉनिटरिंग सिस्टम’, यानी सीसीएमएस को आज औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। यह सिस्टम ‘डेटा-संचालित पुलिसिंग’ और ‘जन-केंद्रित पुलिसिंग’ के विज़न को मजबूत करता है, जिससे न्यायिक प्रक्रियाएं आम नागरिकों के लिए और अधिक सरल, स्पष्ट और सुलभ हो जाती हैं। पुलिस आयुक्त द्वारा जारी सिटीजन चार्टर के तहत गाजियाबाद पुलिस ने कई महत्वपूर्ण अभियान चलाए—जिनका उद्देश्य जनता तक सुविधाओं को घर बैठे पहुँचाना और पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी बनाना है। एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की होम डिलीवरी शुरू की गई है। इसके तहत अब तक 5631 एफआईआर सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाई जा चुकी हैं। गाजियाबाद पुलिस का मानना है कि सीसीएमएस न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक सुविधा को नए स्तर पर ले जाएगा। यह प्रणाली न केवल पुलिसिंग को आधुनिक बना रही है, बल्कि नागरिकों के मन में न्याय प्रक्रियाओं के प्रति विश्वास भी बढ़ा रही है। गाजियाबाद पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाने में सहयोग दें।