सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर हाथों में तिरंगा लेकर निकाली गई पद यात्रा
Gargachary Times
18 November 2025, 18:47
92 views
Ghaziabad
देश को एकता के सूत्र में पुरोने वाले लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर गाजियाबाद लोनी में निकली एकता पद यात्रा में में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने पहुंच कर कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों के योगदान की युवा पीढ़ी में जानकारी रहे, इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में कार्यक्रम हो रहे हैं, उन्होंने सभी को स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई। बिहार में NDA की प्रचण्ड जीत परअगला बंगाल और 2027 में यूपी में भी प्रचण्ड जीत होगी, कार्यकर्त्ता उत्साहित हैं यह रथ रुकने वाला नहीं है।