सरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है: अखिलेश यादव
Gargachary Times
29 July 2025, 18:36
125 views
Top News
सपा अध्यक्ष ने कहा- हमारे पड़ोसी देश या तो अतिक्रमण कर रहे हैं या हमारे साथ नहीं है। ये तो मंत्री जी जानते होंगे कि पड़ोसी देश कितना अतिक्रमण कर रहा है। सरकार के ऐसे मामलों में सतर्कता से काम लेना होगा।
सरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से हैं। सरकार की नीतियां, फैसले ऐसे हैं, जिनसे खतरा है, उन्हें मदद मिल रही है। सरकार ने देश को ट्रेडर्स कंट्री बनाकर छोड़ दिया है।
करप्शन जगह जगह लीक होकर टपक रहा है। सरकार को अपनी राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक नीतियों के लिए SIR लाने की जरूरत है। सरकार की यही कोशिश होती है कि चूक कहकर हम बच जाएं।
अखिलेश यादव ने कहा कि कनिमोझी बोलकर गई हैं। उन्हें विपक्ष के लोगों की बधाई मिल रही है। सत्ता पक्ष के लोग बोलकर गए, लेकिन उनकी तरफ से उनके लोगों को बधाई नहीं मिली। मैं भाजपा के लिए कहना चाहता हूं- मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रुठा जा रहा है।
हमें अपनी फौज पर गर्व है। सेना ने अपना ऑपरेशन शुरू किया तो टेरर कैंप और वहां के एयरबेस को भी ध्वस्त किया। जब हमारी सेना पाकिस्तान को एक सबक सिखा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए।
कुछ लोग कह रहे थे कि 6 महीने का मौका मिल जाए, PoK हमारा होगा। सीजफायर की घोषणा सरकार करती तो अच्छा था। लेकिन सरकार ने किस दबाव के चलते सीजफायर स्वीकार किया?
सरकार जनता के इमोशंस का फायदा उठा रही है। हमले के दिन हर पर्यटक पूछ रहा था कि कोई हमारी रक्षा करने वाला, बचाने वाला क्यों नहीं था। जो सरकार दावा करती है कि 370 के बाद कश्मीर में कोई घटना नहीं होगी।
वहां लोग सरकार के आश्वासन पर गए थे। आखिर वहां सिक्योरिटी लैप्स की जिम्मेदारी कौन लेगा? पहलगाम की घटना इसी वजह से है। सरकार को ये जरूर बताना चाहिए कि भविष्य में ये न हो, इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।