Loading...

धौलपुर में चंद्रमल फाउंडेशन का सड़क सुरक्षा मिशन तेज, वाटर बॉक्स चौराहे पर लगाए रिफ्लेक्टर और पोस्टर

Gargachary Times 25 November 2025, 19:48 95 views
Rajasthan
धौलपुर में चंद्रमल फाउंडेशन का सड़क सुरक्षा मिशन तेज, वाटर बॉक्स चौराहे पर लगाए रिफ्लेक्टर और पोस्टर
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुलाब बाग चौराहे पर चंद्रमल फाउंडेशन ने यातायात नियमों की जागरूकता के लिए पोस्टर लगाए और डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगवाए। यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि- वाटर बॉक्स चौराहे पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अस्थाई डिवाइडर लगाया गया है और शहरवासियों से अंडरपास का उपयोग करने की अपील की है। परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन में नियमित समझाइश की जा रही है। उन्होंने बताया कि चंद्रमल फाउंडेशन की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं तथा डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। इस सप्ताह चंद्रावल फाउंडेशन की ओर से सचिव यशवीर पोसवाल अंकित अग्रवाल व यातायात पुलिसकर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे। यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि वाटर बॉक्स चौराहा ब्लैक स्पॉट के रूप में स्थापित हो चुका था, हमारा प्रयास है चौराहे पर दुर्घटनाओं में कमी लाना इसके लिए हमारे द्वारा चौराहे पर अस्थाई रूप से डिवाइडर लगाकर उसे बंद कर दिया गया है। जिससे शहरवासी चौराहे को क्रॉस ना करें और सागर पद व गुलाब बाग चौराहा स्थित अंडरपास का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि वाटर बॉक्स चौराहे पर ही दिन में छोटी-मोटी दुर्घटना होती रहती हैं, डिवाइडर लग जाने से उनमें कमी आई है।
Follow Samachar24