जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की आई शामत
Gargachary Times
29 November 2025, 20:56
37 views
Rajasthan
SP विकास सांगवान के निर्देशन में कल देर शाम जिले भर में चलाया गया विशेष चैकिंग अभियान, जिलेभर में 23 प्रमुख स्थानों पर सभी थानों की पुलिस टीमों ने नाकाबंदी कर चलाया अभियान, अभियान के दौरान करीब 1000 वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से किया गया चैक, जिसमें से 58 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते मिलने पर की गई सख्त कार्रवाई, SP विकास सांगवान ने कहा- 'शराब पीकर वाहन चलाना न केवल चालक के जीवन के लिए खतरनाक है, बल्कि सड़क पर चल रहे निर्दोष लोगों के लिए भी बड़ा खतरा है, इसलिए सड़क पर शराब पीकर वाहन न चलाएं'।