Loading...

विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रगति की ओर जिले में 89.78 प्रतिशत ई-एफ को किया डिजिटाईज्ड

Gargachary Times 29 November 2025, 20:57 48 views
Rajasthan
विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रगति की ओर जिले में 89.78 प्रतिशत ई-एफ को किया डिजिटाईज्ड
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने बताया कि गणना प्रपत्र 4 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का दस्तावेज देना आवश्यक नहीं है। केवल सही जानकारी देकर प्रपत्र जमा कराना पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि जिले की विधानसभा क्षेत्र 77-बसेड़ी में 2 लाख 1 हजार 217, 78-बाड़ी में 2 लाख 36 हजार 738, 79-धौलपुर में 1 लाख 99 हजार 306 तथा 80-राजाखेड़ा में 1 लाख 86 हजार 801 कुल 8 लाख 24 हजार 62 ई-एफ 89.78 प्रतिशत को डिजिटाइड किया गया है।
Follow Samachar24