सफलता के लिए मेहनत करना अति आवश्यक है:- मनोज शर्मा
Gargachary Times
22 December 2025, 20:48
163 views
Rajasthan
बसेड़ी- उपखण्ड क्षेत्र के ममोधन ग्राम में भरत सिंह आदर्श विद्या मंदिर ममोधन के विद्यालय स्टॉफ द्वारा संस्था प्रधान वेदप्रकाश मुदगल के नेतृत्व मे बसेड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा ममोधन व एन एस यू आई जिला सचिव हेमंत शर्मा के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया| इस दौरान मनोज शर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन बसेड़ी द्वारा अपने संबोधन में कहा सफलता पाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को निरन्तर मेहनत करते रहना चाहिए , एक निश्चित समय आने पर सफलता अवश्य प्राप्त होगी | हेमंत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि में समाज हित के मुद्दों को लेकर में हर समय आपके साथ आवाज उठाने को तैयार हूँ| इस दौरान अनिल जगरिया, रामू मरैया , विनोद परमार, हरिओम परमार, जीतेन्द्र सिंह अमरपुरा,ब्रजेश शर्मा,सत्यम शर्मा,पिंटू सिकरवार ,रवि शर्मा सलेमपुर ,धूरेलाल कुशवाह आदि मौजूद रहे