Loading...

गौ रक्षा आर्मी सैना संगठन के पदाधिकारियों ने मृत गौ वंश का शव नहर में से बाहर निकाल कर विधि विधान से किया अंतिम संस्कार

Gargachary Times 22 December 2025, 20:54 201 views
Bulandshahr
गौ रक्षा आर्मी सैना संगठन के पदाधिकारियों ने मृत गौ वंश का शव नहर में से बाहर निकाल कर विधि विधान से किया अंतिम संस्कार
जनपद बुलंदशहर के स्याना तहसील क्षेत्र के सराय चौकी के पास मृतक गौ माता की अंकित दीमान जी की सूचना मिलते ही गौ रक्षा आर्मी सैना की टीम ने तत्काल पहुंचकर जे.सी.बी की मदद से गौ माता के शव को नहर से बाहर निकाल कर गौ माता का विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया और पूर्व में भी कई ऐसी जगह गौ माता के शवो का विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया व उपचार कराया रात दिन गौ माता की सेवा में सभी गौ भक्ति ने अपनी जिम्मेदारी समझ कर गौ माता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं और कहीं जे.सी.बी की व्यवस्था नहीं हो पाती है तो गौ भक्त फावडो से ही गड्डा खोदकर गौ माता का अंतिम संस्कार करते है अमित लोधी की टीम गौ माता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं गौ माता के लिए हमेशा दिन-रात सेवा में रहते है और ललित लोधी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ की टीम भी अपनी जिम्मेदारी से काम करती है गौ पुत्र ललित लोधी जिला अध्यक्ष भोला लोधी छोटू लोधी देवदत्त लोधी जिला मंत्री भूरा गौ रक्षक रितु गौ रक्षक रोहित गौ रक्षक अजय गौ रक्षक अमित लोधी अध्यक्ष गौ रक्षा आर्मी सैना की टीम गई। गौवंश व धर्म के रक्षार्थ सहित प्रचार-प्रसार गौ पुत्र अमित लोधी आदि लोग मौजूद रहे अमित लोधी ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक महत्वपूर्ण कदम माने जा रही है अमित कुमार लोधी जी ने क्षेत्र में अनुभव एक राष्ट्र व धर्म के प्रति समर्पण को देखते हुए यह निर्णय लिया कहीं भी किसी भी वक्त गौ माता के लिए हमारी टीम ने पूरी निष्ठा एवं कर्मिष्ठा से काम किए हैं और करते रहेंगे गौ माता के प्रति पूरी निष्ठा भाव से सेवा करेंगे
Follow Samachar24