बीरबल दिवस पर बाल वीरों को नमन: आरएसएस आगरा संघ शाखा में हुआ भावुक बाल संस्कार कार्यक्रम
Gargachary Times
25 December 2025, 21:00
131 views
Agra
आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आगरा संघ की रमेश चंद्र विभागीय शाखा में बीरबल दिवस के अवसर पर एक अत्यंत भावुक, प्रेरणादायक और संस्कारपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नवमी तक के बाल स्वयंसेवकों के लिए संतुलन व बाल संस्कार अभ्यास का आयोजन सुनिश्चित किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे अनुशासन और एकाग्रता के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर सिख इतिहास के अमर बलिदान को स्मरण करते हुए दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों साहिबजादों की शौर्यगाथा को भावुक शब्दों में प्रस्तुत किया गया। मुगल शासक औरंगजेब के शासनकाल में चले संघर्षों के दौरान, जहां दो बड़े साहिबजादों ने युद्धभूमि में वीरगति पाई, वहीं सबसे छोटे साहिबजादों मात्र 9 वर्ष और 4 वर्ष की अल्पायु में को जीवित दीवार में चुनवा दिया गया। यह बलिदान भारतीय इतिहास का ऐसा स्वर्णिम अध्याय है, जो आज भी हर देशवासी को भीतर तक झकझोर देता है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि कैसे 4, 9 और 17 वर्ष की आयु में भी इन बाल वीरों ने धर्म, देश और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका जीवन संदेश देता है कि सच्ची देशभक्ति उम्र की मोहताज नहीं होती, बल्कि संस्कार और साहस से जन्म लेती है। इस आयोजन का उद्देश्य केवल इतिहास बताना नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के मन में राष्ट्रभक्ति, साहस, त्याग और नैतिक मूल्यों का बीज रोपित करना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों और अभिभावकों की आंखें कई बार नम हो उठीं, जब साहिबजादों के बलिदान की कथा सुनाई गई।
आयोजकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और आने वाली पीढ़ी को यह एहसास कराते हैं कि हमारा आज उन वीर बलिदानियों की देन है, जिन्होंने बचपन में ही देश के लिए सर्वोच्च त्याग किया।
कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वीर शहीदों को नमन के साथ किया गया।