Loading...

तृतीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन, पदको से हुआ सम्मान, खिले खिलाडियों के चेहरे

Gargachary Times 25 December 2025, 21:15 118 views
Agra
तृतीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन, पदको से हुआ सम्मान, खिले खिलाडियों के चेहरे
आगरा। तृतीय सांसद खेल महोत्सव का एकलव्य स्पॉट्स स्टेडियम के मंच पर खिलाड़ियों के सम्मान और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ समापन गुरवार को किया गया। समापन समारोह में विजेता खिलाडियों को केंद्रीय पंचायती राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, मंडलायुक्त शैलेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, डॉ. भीम राव आंबेडकर विवि. की कुलपति प्रो. आशु रानी, उप महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र शैलेश कुमार पांडेय ने 29 विधाओं में स्वर्ण, रजत व कस्य पदक विजेता को मैडल देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में स्कूली बच्चो के ग्रुप की राधा कृष्ण नृत्य और देशभक्ति से ओतप्रोत माँ तुझे प्रणाम की प्रस्तुति ने मंत्रमुग्ध कर दिया। कनाडा से आये आमंत्रित अतिथि शुकी, रुशी और कैकटी ने भी खिलाडियों को सम्मानित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि खेल में भारत विश्व रिकॉर्ड बना रहा है, हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। सांसद स्पर्धा में इस वर्ष जो खिलाड़ी विजेता बनने से रह गए है वो अगली बार टॉप करेंगे और जो इस बार जीत गए है वो अब स्टेट में टॉप करेंगे। अगली सांसद खेल स्पर्धा में वो उन सभी खेलो का समावेश किया जायेगा जो स्टेडियम पर खेले जा सकेंगे। 2026 में होने वाला आयोजन राष्ट्रीय स्तर का होगा और उसकी धमक अंतराष्ट्रीय मंच पर दिखाई देगी। समन्वयक दिगम्बर सिंह धाकरे व पार्षद गौरव शर्मा ने कहा कि खेल उत्सव में खेल भावना की जीत हुई। इस आयोजन में हज़ारो बच्चो को उप राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का मार्गदर्शन मिला। सांसद खेल स्पर्धा को सफल बनाने के लिए सामाजिक संगठनो, तकनिकी अधिकारीयो, शिक्षण संस्थानों और मीडिया का आभार व्यक्त किया । संचालन डॉ. रिनेश मित्तल ने किया। इस अवसर पर मानसिक चिकित्सा संसथान के निदेशक डॉ. प्रो. दिनेश राठौर, डॉ. पार्थ बघेल, मधु बघेल, नीलू धाकरे, नवीन गौतम, श्याम भदौरिया, प्रांशु हरिद्वार दुबे, विवेक गौतम, दीपक बघेल, राम चौधरी, रोहित कात्याल, डॉ. सलोनी बघेल, गौरव राजावत, डॉ. पृथ्वीनाथ चौहान, सुधीर नारायण, हेमा जैन, बंटी बघेल आदि मौजूद रहे।
Follow Samachar24