Loading...

नीनजस इलेक्ट्रिक को YEIDA सेक्टर 8D में 20,000 वर्ग मीटर का मेगा-फैसिलिटी प्लाट हेतु लेटर ऑफ़ इंटेंट (LOI) जारी किया गया

Gargachary Times 26 December 2025, 19:03 136 views
Top News
नीनजस इलेक्ट्रिक को YEIDA सेक्टर 8D में 20,000 वर्ग मीटर का मेगा-फैसिलिटी प्लाट हेतु लेटर ऑफ़ इंटेंट (LOI) जारी किया गया
‘मेक इन इंडिया’ पहल और देश के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने नीनजस इलेक्ट्रिक को 20,000 वर्ग मीटर भूमि हेतु लेटर ऑफ़ इंटेंट जारी किया है। रणनीतिक रूप से स्थित यह नई साइट सेक्टर 8D में है, जो उन्नत ईवी तकनीक और नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में कंपनी के महत्वाकांक्षी विस्तार का केंद्र बनेगी। इस विस्तार परियोजना के तहत ऑनबोर्ड ईवी चार्जर्स और सोलर पावर बैंक्स के बड़े पैमाने पर निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे उच्च-क्षमता पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की घरेलू आपूर्ति श्रृंखला में मौजूद एक महत्वपूर्ण कमी को दूर किया जा सकेगा। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा नीनजस इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक श्री विनीत गुप्ता को आधिकारिक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपा गया। इस अवसर पर श्री शैलेंद्र भाटिया, एसीईओ, यीडा व नीनजस इलेक्ट्रिक कंपनी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सेक्टर 8D, यीडा में यह आवंटन नीनजस इलेक्ट्रिक के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना होगी। इस 20,000 वर्ग मीटर की परियोजना में कंपनी द्वारा भारत की हरित ऊर्जा की नीति के अनुरूप फोकस भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप विश्वस्तरीय ऑनबोर्ड चार्जर्स विकसित करने और ऐसे सोलर पावर बैंक्स तैयार करने पर होगा, जो आम आदमी के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता को नई परिभाषा द परियोजना का रणनीतिक महत्व: ● सेक्टर 8D का लाभ: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट उभरते ईवी क्लस्टर के केंद्र में स्थित यह सुविधा विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी का लाभ प्रदान करेगी। ● उत्पाद नवाचार: यह यूनिट 2-व्हीलर, 3-व्हीलर और लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCVs) के लिए उच्च IP-रेटेड ऑनबोर्ड चार्जर्स तथा अत्याधुनिक सोलर पावर बैंक सिस्टम्स के निर्माण में विशेषज्ञता रखेगी। ● आर्थिक प्रभाव: इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और ग्रेटर नोएडा को हरित प्रौद्योगिकी के वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में और सशक्त बनाया जाएगा। YEIDA के CEO श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र को ईवी उद्योग के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में सक्रिय रूप से विकसित किया जा रहा है। कंपनी द्वारा करीब 169 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा। तथा क्षेत्र में रोज़गार के अवसर उत्पन्न होंगे।
Follow Samachar24