जमीन पर बैठकर एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह ने सुनीं किसानों की समस्याएं, जल्द निस्तारण दिया आश्वासन
Gargachary Times
26 December 2025, 19:43
112 views
Agra
आगरा एत्मादपुर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर शुक्रवार को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर निकाला गया ट्रैक्टर मार्च पुलिस और प्रशासन के साथ तीखी नोकझोंक का गवाह बना। हालांकि, टकराव के बीच एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह की संवेदनशीलता ने माहौल को शांत करा दिया। उन्होंने प्रोटोकॉल छोड़कर सड़क पर किसानों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी बातें सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिया। पुलिस बैरिकेडिंग देख भड़के किसान इससे पूर्व, सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में किसानों का काफिला बरहन रोड से तहसील की ओर बढ़ा। पुलिस ने एहतियातन बुलडोजर और बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया। रोके जाने से नाराज किसान आक्रोशित हो गए और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, जिससे आगरा-बरहन मार्ग पूरी तरह जाम हो गया।जब बीच सड़क पर जमीन पर बैठे एसडीएम सुमित कुमार हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम सुमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों के गुस्से को भांपते हुए किसी कुर्सी या दफ्तर के बजाय सड़क पर ही किसानों के बीच जमीन पर बैठकर वार्ता शुरू की अधिकारियों के इस व्यवहार को देख किसानों का गुस्सा शांत हुआ। एसडीएम ने एक-एक कर किसानों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हर जायज मांग के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।अश्वस्त होकर खत्म किया धरना एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान संगठन मान गए और धरना समाप्त करने की घोषणा की। किसानों ने कहा कि वे केवल अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाना चाहते थे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे यातायात व्यवस्था को पुनः सुचारू करवाया।