Loading...

बालिका से दुष्कर्म का फरार आरोपी वृंदावन से गिरफ्तार बुर्के में महिलाओं का श्रंगार कर रह रहा था

Gargachary Times 30 December 2025, 20:36 251 views
Rajasthan
बालिका से दुष्कर्म का फरार आरोपी वृंदावन से गिरफ्तार बुर्के में महिलाओं का श्रंगार कर रह रहा था
धौलपुर बालिका से नौकरी के बहाने घर बुलाकर दुष्कर्म करने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने वृंदावन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी पर धौलपुर पुलिस द्वारा₹10000 का इनाम घोषित किया गया थाआरोपी आरएसी का बर्खास्त जवान बताया जा रहा है इस घटना के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग लगातार की जा रही थी जिसे लेकर पूर्व विधायक बीएल कुशवाह ने आगामी ४ जनवरी को कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन की घोषणा की थी पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने बताया कि आरोपी राजेंद्र सिसोदिया रसी से बर्खास्त जवान है तथा इसने नौकरी के बहाने पीड़िता को अपने घर बुलाया तथा घटना को अंजाम दिया तभी से यह फरार चल रहा था पुलिस की कई टीमें संभावित स्थानों पर लगातार भविष्य दे रही थी कई बड़े शहरों एवं संभावित स्थानों पर निगरानी रखी जा रही थी तकनीकी एवं मानवीय इनपुट के आधार पर आरोपी राजेंद्र सिसोदिया को वृंदावन से गिरफ्तार किया गया जो की बुर्का पहनकर महिलाओं का श्रंगार कर रह रहा था आरोपी गिरफ्तारी में मनोज कुमार हेड कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व में भी इसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं आरोपी स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को भ्रमित करता था आरोपी का निकाला जुलूस। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शहर में आरोपी का पैदल जुलूस निकाला इस दौरान पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी आरोपी को देखने सड़क के दोनों और लोगों की भीड़ देखी गई पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
Follow Samachar24