महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये आभूषण बरामद
Gargachary Times
31 December 2025, 20:34
157 views
Bulandshahr
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर महिला के साथ लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को ग्राम जुगसाना कलां के पास गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जें से लूटे गये आभूषण व घटना में प्रयुक्त 01 स्कार्पियो कार, 01 मोटरसाईकिल व 02 अवैध चाकू बरामद बरामद किये गये।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर बीएनएस पंजीकृत है।अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शमशुदुआ पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला कायस्थवाड़ा कस्बा व थाना जहांगीराबाद,गोलू उर्फ सालिम पुत्र मुश्ताक निवासी मौहल्ला कायस्थवाड़ा जहांगीराबाद,हारिश उर्फ समीर पुत्र अलीम अन्सारी निवासी नेहरू नगर थाना दयालपुर दिल्ली, नन्हीं पत्नी अलीम अन्सारी निवासी उपरोक्त से एक गले की माला,कंगन मोती जड़े चूड़ी,स्कार्पियो कार बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.12.2025 को शगुफ्ता पत्नी शरीफ निवासी नेहरू बिहार मुस्तफाबाद भजनपुरा थाना दयालपुर, दिल्ली, जहांगीराबाद से अपने घर दिल्ली वापस जा रही थी। रास्ते में थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रौरा के पास कोहरे के कारण पीड़िता द्वारा अपनी गाड़ी का शीशा साफ करने के लिए वाहन रोका गया इसी दौरान उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा उसके आभूषण लूटकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त हारिश उर्फ समीर व अभियुक्ता नन्हीं आपस में माँ–बेटे हैं तथा पीड़िता शगुफ्ता अभियुक्ता नन्हीं की बहन है। घटना से कुछ दिन पूर्व अभियुक्ता नन्हीं व उसके पुत्र हारिश उर्फ समीर ने अपने साथियों शमशुदुआ तथा गोलू उर्फ सालिम के साथ मिलकर शगुफ्ता के आभूषण लूटने की योजना बनाई थी तथा उक्त योजना के तहत घटना को अंजाम दिया गया था।