Loading...

पत्नी ने प्रेमी से कहकर पत्थरों से कुचल कर कराई पति की हत्या

Gargachary Times 1 January 2026, 21:07 101 views
Rajasthan
पत्नी ने प्रेमी से कहकर पत्थरों से कुचल कर कराई पति की हत्या
पति पत्नी एवं वो के त्रिकोण में आखिर इस बार भी पति को जान से हाथ धोना पड़ा घटना ऐसी के एक बार तो हर पति अपनी पत्नी को शक की निगाह से देखने पर मजबूर हो जाए इस घटना ने सात जन्मों तक साथ निभाने के बादो को ही झूठा साबित कर दिया या यू कहें कि हिंदू संस्कृति में संस्कारों के तहत आने वाले विवाह संस्कार की छवि को ही धूमिल कर दिया भारतीय हिंदू रीति रिवाज से विवाह संस्कार के लिए जहां एक और विदेशी हिंदुस्तान आकर सात फेरे ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर इशक की चकाचोधमें धौलपुर में ऐसी जघन्य घटना को अंजाम दिया गया जिसमें पत्नी के इश्क से अंजान पति को जान से हाथ धोना पड़ा जिले के सैंपऊ थाने के दोनारी गांव का रहने वाला तेतीस वर्षीय युवक रविकांत बाहर रहकर पत्थर लगाने की मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था मृत्यु से एक दिन पहले ही वह काम से घर लौटा था तथा अगले दिन बाजार जाने की कहकर घर से निकला था किंतु रात तक वापस नहीं लौटने पर घर वालों को उसकी चिंता हुई तथा सभी जगह रिश्तेदारियों में जानकारी नहीं मिलने पर 27 दिसंबर को परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट सैंपऊ थाने में दर्ज कराई गई रविकांत की शादी रजनी के साथ धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी रविकांत चार बहनों के इकलौता भाई था उसकी दो संतान है 6 वर्षीय पुत्री खुशी एवं तीन वर्षीय पुत्र आरव! पति के वापस नहीं लौटने पर रजनी ने घर वालों को बताया की पति ने सपने में आकर उसको यह जानकारी दी है कि उसे ग्वालियर का एक युवक साइट दिखाने के बहाने धौलपुर के पास किले पर ले गया है जहां उसके साथ घटना हुई हैकुल मिलाकर पुलिस ने 29 दिसंबर को धौलपुर के प्राचीन शेरगढ़ किले के पास नाले से एक शब बरामद किया जिसका सिर् पत्थरों से कुचला गया था सब की पहचान रविकांत ग्राम दो नारी के तौर पर की गई पुलिस ने सबका पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनी पर सैंपऊ निवासी साहरुख के इश्क का भूत सवार हो गया था इस युवक कारविकांत की अनुपस्थिति में घर आना जाना था तथा दोनों प्यार की पीगे बढ़ाते बढ़ाते इशक के समंदर में पूरी तरह डूब चुके थे अपने पति रविकांत को रास्ते से हटाने की योजना रजनी एवं शाहरुख ने पहले ही बना ली थी शाहरुख रविकांत को शेरगढ़ किले पर ले गया तथा जमकर शराब पिलाई चेहरे एवं सिर को पत्थरों से कुचला तथा उसे नीचे खाई में धकेल दिया तथा पति-पत्नी एवं वो के इस त्रिकोण में हर बार की तरह इस बार भी पति को जान से हाथ धोना पड़ा ""हत्याकांड में आरोपित शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है पत्नी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Follow Samachar24